मनिका के वरिष्ठ समाज सेवी के पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को होगी फुटबॉल टूर्नामेंट

मनिका के वरिष्ठ समाज सेवी के पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को होगी फुटबॉल टूर्नामेंट।
मनिका- मनिका प्रखंड के वरिष्ठ समाज सेवी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरी प्रसाद साहू के पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को जगपती भवन में मनाई जाएगी। और फुटबॉल टूर्नामेंट भी होगी।
स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू के पुत्र रंजीत प्रसाद साहू ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह उपस्थित होंगे।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू कांग्रेस पार्टी का एक सच्चे सिपाही थे और उनका सभी समाज में भी काफी अच्छा पकड़ था उन्हें सभी जाति धर्म के लोग सम्मान देते थे। स्वर्गीय गौरी प्रसाद साहू के तीन पुत्र हैं तीनों पुत्रों के द्वारा अपने पिताजी के याद में प्रत्येक वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और फुटबॉल टीम के विजेता उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है इस अवसर पर राज्य के कई राजनीतिक दल नेता प्रशासनिक पदाधिकारी समेत कई समाजसेवी भी उपस्थित रहते हैं