मकरसंक्रांति के अवसर पर चूड़ा, गुड़, तिलकुट, लाई और कम्बल का किया गया वितरण

मकरसंक्रांति के अवसर पर चूड़ा, गुड़, तिलकुट, लाई और कम्बल का वितरण किया गया।
आजकुमुद झा द्वारा मकरसंक्रांति का पर्व पर कुछ लोगों को साथ इसकी खुशियां बाँटने का छोटा सा प्रयास किया गया । कई बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के बीच अपने आवास पर चूड़ा गुड़ तिलकुट लाइ और कम्बल का वितरण अपने बच्चों के साथ कि।कुमुद झा ने बताया कि बच्चों को भी खुशी मिलती हैं, वे भी चाहते है कुछ पल इनको देकर पर्व त्योहार ,अपना जन्मदिन उत्सव या अन्य उत्सव मनाये।उन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि हरेक उत्सवों पर कुछ लोगो के चेहरे पर खुशियां आये इसका प्रयास करना चाहिए साथ ही बच्चों के अंदर भी ये भाव प्रगट हो उसके लिए उन्हें भी ये संस्कार सिखाये। मौके पर रूपा देवी, संगीता देवी ऒर अन्य लोग उपस्थित रहे।