मजदूर संघ ने रेलवे बॉक्साइडिंग साइडिंग इंचार्ज का किया पुतला दहन,

मजदूर संघ ने रेलवे बॉक्साइडिंग साइडिंग इंचार्ज का किया पुतला दहन
मेराल ग्राम रेलवे बॉक्साइडिंग साइडिंग पर मजदूरों ने डॉल्फिन एलियांस कंपनी के साइड इंचार्ज प्रभाकर द्विवेदी का पुतला दहन किया इस संबंध में रेलवे साइडिंग झारखंड जनरल मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष राजेश्वर यादव ने बताया कि डॉल्फिन एलियांस कंपनी के साइड इंचार्ज प्रभाकर द्विवेदी जब से यहां कार्य संभाले हुए हैं मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है उनके द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है इसी को लेकर सभी मजदूर नाराज है श्री यादव ने बताया कि बीस से ऊपर मजदूरो के साथ प्रभाकर द्विवेदी द्वारा गलत व्यवहार किया जा चुका है जो झारखंड जनरल मजदूर यूनियन संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगी इनके द्वारा गलत व्यवहार के संबंध में डॉल्फिन एलियांस कंपनी के प्रबंधक को जानकारी दिया गया है अगर साइड इंचार्ज प्रभाकर द्विवेदी को 10 दिनों के अंदर मेराल साइडिंग से नहीं हटाया गया तो मजदूर संघ के लोग आंदोलन का रुख अख्तीयार करेंगे इस मौके पर राजेंद्र साव सुजायत अंसारी राजेंद्र चौधरी राजेंद्र यादव अकलीम अंसारी वकील अंसारी मंसूर अंसारी रुस्तम अंसारी शहाबुद्दीन अंसारी सहित मजदूर संघ के कई लोग उपस्थित थे