महुआडांड थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर मचाना आरंभ किया आंतक, थाना से चंद मीटर की दूरी पर बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी

महुआडांड थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर मचाना आरंभ किया आंतक, थाना से चंद मीटर की दूरी पर बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी
महुआडांड थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर से अपना आंतक मचाना आरंभ कर दिया है। बिती रात्री अज्ञात बाईक चोरों ने महुआडांड के रहने वाले राकेश कुमार की बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो गए। इसकी जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि अपने घर के बाहर वे हमेशा की तरह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल हैंडिल लाॅक कर लगाया था। रात्रि में चोरों ने मोटरसाइकिल का हैंडिल का लाॅक तोड़कर ले भागे। राकेश कुमार ने बताया कि घटना की लिखित सूचना उनके द्वारा महुआडांड थाना में दे दी गई है। वही इस तरह की घटना से आम लोगों में भी असुरक्षा की भावना जागृत हो गई है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।