महुआडांड़ में घर-घर पहुंच रही बैंकिंग सुविधा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ रहे ग्रामीण
महुआडांड़ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मान्यता प्राप्त एवं अधिकृत ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक श्री इन्द्रनाथ प्रसाद मधुर लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों में कैंप लगाकरडोर-टू-डोर बैंक खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है।कैंप के माध्यम से न केवल नए खाते खोले जा रहे हैं, बल्कि भारत सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) में खाताधारकों का नामांकन किया जा रहा है।श्री इन्द्रनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर खाताधारक को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है, जो किसी भी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में परिवार के लिए बड़ा सहारा बनता है।वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करने पर दुर्घटना अथवा बीमारी से मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये की बीमा राशि नामिनी को प्रदान की जाती है।इसके अलावा 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं आम नागरिकों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है, जिसके अंतर्गत भविष्य में 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें, ताकि उनका एवं उनके परिवार का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके।

