महुआडांड़ जामा मस्जिद परिसर में रविवार को अंजुमन कमिटी की हुई बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय

महुआडांड़ जामा मस्जिद परिसर में रविवार को अंजुमन कमिटी की हुई बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय।
महुआडांड़ जामा मस्जिद परिसर में रविवार को महुआडांड़ अंजुमन कमिटी की बैठक सदर इमरान खान के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में महुआडांड़ मरकज के तहत आने वाले गांव बारेसांड, हामी, ओरसा, शाहपुर, कापु, लुरगुमी, परहाटोली, डुमरी समेत कई गांव के सदर सेक्रेट्री शामिल हुए। बैठक में मुख्य तौर आज के दौर में निकाह में होने वाले फिजूल खर्ची को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से शादियों फिजुल खर्ची, बैंड बाजा, डीजे बजाए जाने और आतिशबाजी किए जाने पर नाराजगी जताई गई। वही डीजे बजाने और शादियों में फिजूलखर्ची करनेवाले परिवार का निकाह नहीं पढ़ाने का निर्णय लिया गया। यही नहीं अगर इस ऐलान को किसी परिवार के द्वारा नहीं माना जाएगा, तो उसके और परिवार वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शादियों के खाने में बुफे सिस्टम को बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा मस्जिद के इमाम समेत गौशिया मस्जिद के सदर मजूल अंसारी सेक्रेट्री मो मजहर खान, मो शहाबुद्दीन, हबलु खान, शहीद अहमद, मोख्तार अंसारी, नूर आलम, रफीक अंसारी समेत विभिन्न गांव से आए कमिटी के सदस्य मौजूद थे।