महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : अनिशा

गिरिडीह। जागरूक जनता पार्टी से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार अनीशा सिन्हा ने बोडो रोड़ के बनखंजो स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर इन्होंने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता से एक बार मौका देने के लिए अपील की। कही की मैं लगातार 15 अगस्त से इलाकों में कैंपेनिंग कर रही हूं। हर क्षेत्र में लोगों का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। इन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मुझे सेवा का मौका दें। कहा कि गिरिडीह में रोजगार खासकर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। कही की महिलाओं को सशक्त बनाने ओर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। मुझे जमीनी स्तर पर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करना है। यहां के लोगों को जो भी समस्या हो रही है इसका निराकरण करना है। कहां की मुझे एक बार जनता मौका दें गिरिडीह का बदहाल स्थिति बदल के रहूंगी और विकास की लकीर खिंचूंगी। इन्होंने लोगों से अपनी कीमती वोट को बिकने नहीं देने की भी अपील की है मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, नगर अध्यक्ष सुबोध सिंह मौजूद थे।