महफूज अहमद मौत पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई हत्या –रूचिर तिवारी

महफूज अहमद मौत पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई हत्या –रूचिर तिवारी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी , वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, अभय कुमार भूइंया, चंद्रशेखर तिवारी , आलोक कुमार तिवारी ने बयान प्रसारित कर कहा कि पिछले दिनों पुलिस की बर्बरता पूर्वक पिटाई से मौत हुई एक व्यक्ति महफूज अहमद का दोषी सिर्फ नावा बाजार थाना प्रभारी ही नहीं है बल्कि इस घटनाक्रम में पलामू पुलिस कप्तान की भूमिका भी संदेश के घेरे में है। यह विदित है कि आए दिन पलामू जिला में चोरी एवं अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इन घटनाओं पर लगाम
पलामू पुलिस नहीं लगा पाई । उल्टे निर्दोष व्यक्तियों को भी झूठे मुकदमे में फंसा कर और थाना में घंटे बैठाकर बेरहमी से पिटाई करने का काम भी किया जा रहा है जो सरासर मानवाधिकार का हनन है। वहीं कोई भी घटना घटने के बाद दोनों पक्षकारों का आवेदन लेकर मोलभाव करने के लिए घंटो इंतजार किया जाता है आए दिन पलामू पुलिस बालू ढोने वालों से पैसा उगाही करने में ज्यादा मशगूल दिखती है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद इस घटना में नावा बाजार थाना प्रभारी सहित पलामू पुलिस कप्तान को भी दोषी मानती है एवं झारखण्ड सरकार से यह मांग करती है कि अभिलंब इन दोषी पुलिस पदाधिकारी पर सीबीआई के जांच करा कर आईपीसी के दफा 302 एवं भारतीय न्याय संहिता की दफा 103 के तहत मुकदमा दर्ज करनी चाहिए ताकि आम आदमी के लिए भी कानून व्यवस्था बनी रहे।