महीनों से चापानल खराब रहने से बढ़ी परेशानी, जल्द मरम्मत की मांग।
महीनों से चापानल खराब रहने से बढ़ी परेशानी, जल्द मरम्मत की मांग।
मनिका- ये हाल कहीं और नहीं मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित पशुपालन कार्यालय एवं राज्य खाद्य निगम के गोदाम तथा मुख्य मंत्री दाल भात योजना केंद्र के पास स्थित चापानल का है। जो महीनों से खराब पड़ा है जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस बाबत राज्य खाद्य निगम मनिका के गोदाम में कार्यरत मजदूरों तथा मुख्य मंत्री दाल भात योजना केंद्र के संचालक ने बताया कि पशु पालन कार्यालय,राज्य खाद्य निगम मनिका के गोदाम और दाल भात योजना केंद्र के करीब में एक मात्र यह चापानल है जो महीनों से खराब पड़ा है। जिसके चलते इन कार्यालय में कार्यरत मजदूर सहित इन कार्यालयों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों ग्रामीण लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। इधर अब मौसम में बदलाव आ रहा है ऐसे में गर्मी का प्रकोप जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे लोगों को प्यास बुझने के लिए चापानल पर निर्भर होना पड़ेगा। इस चापानल पर निर्भर इन कार्यालयों में कार्यरत कर्मी, गोदाम में कार्यरत मजदूरों, मुख्य मंत्री दाल भात योजना केंद्र के संचालक सहित आस पास के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रखंड प्रशासन से इस चापानल को जल्द से जल्द दुरुस्त कराकर चालू करने की मांग किया है। ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को प्यास बुझाने के लिए भटकना न पड़े।
