महायज्ञ को भव्य बनाने के लिए महिलाओं का हुआ जुटान

0

महायज्ञ को भव्य बनाने के लिए महिलाओं का हुआ जुटान ..
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा समिति की ओर से यज्ञ स्थल हाउसिंग कॉलोनी में महिला प्रकोष्ठ की बैठक में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य सह महिला प्रकोष्ठ की संयोजक मीना गुप्ता ने किया। मौके पर महिला संयोजक मीना गुप्ता, अंजू सांगा, श्वेता तिवारी, रानी शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं महायज्ञ की रूपरेखा से अवगत कराया गया। उपस्थित सभी महिलाओं ने कलशयात्रा को भव्य और विशाल बनाने पर चर्चा की। इस दौरान डोर टू डोर कैंपेन, प्रतिष्ठित एवं प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं से संपर्क और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया। मौके पर महायज्ञ समिति की मीना गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए कलश की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं एकरूपता के लिए महिला कलशयात्रियों के बीच 2000 साड़ियों का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा महायज्ञ समिति की महिला प्रकोष्ठ को मजबूत बनाया जाएगा ताकि महिलाओं को यज्ञ के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो। वहीं पलामू में आयोजित महायज्ञ की चर्चा महाजन श्री के मुख से देश-विदेश के मंचों पर हो, उसके लिए भव्यता, नव्यता, सुंदरता लाने के लिए सुझाव एवं सलाह देने का आग्रह किया गया। इस दौरान शिव चर्चा, गायत्री परिवार, कई अन्य समिति एवं संगठन की महिलाओं ने भजन संध्या में सम्मिलित होने एवं महायज्ञ में महिलाओं को सुव्यवस्था मुहैया कराने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मौके पुष्पा तिवारी, सुजाता सिंह, संजू शुक्ला, रेणु देवी, वार्ड पार्षद चंचला चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद किरण अग्रवाल, भाजपा नेत्री उषा मखड़िया समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *