महात्मा का साक्षात रूप थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी :-कांग्रेस

महात्मा का साक्षात रूप थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : कांग्रेस

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 77 वां ” शहादत दिवस ” उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने की । इस अवसर पर उन्होंने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा का साक्षात रूप थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी । सत्य अहिंसा और प्रेम का आधार लेकर अंग्रजी सत्ता से जूझनेवाले इस संत पुरुष से अंग्रेजी सत्ता भी कांपती थी । जनता के बीच रहकर सादा जीवन उच्च विचार का आदर्श उन्होंने कायम किया । देश के कोने-कोने में प्रवास कर स्वभाषा, स्वदेशी और स्वाभिमान का भाव जागृत किया । कुटीर उद्योग, ग्रामोद्योग को बढ़वा दिया । अत्याचार सहे पर सत्य का मार्ग नही छोड़ा । मराठी मे एक कथन है ” मरवे परी कीर्ति रूपी उरावें ” इसका अर्थ है मृत्यु के बाद भी अपनी कीर्ति के बल पर वे आज भी अमर हैं । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया ।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी वरिष्ठ कांग्रेसी अकील अहमद, अजय गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, रवि शंकर शर्मा ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, विजय कुमार सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, मिथिलेश दुबे, रूप कुमारी टोपनो, कजरू साव, भैया असीम कुमार, सदरूल होदा, राम सेवक सोनी, राजू चौरसिया, लाल बिहारी सिंह, रघु जायसवाल, रविन्द्र प्रताप सिंह, गुलाम शाबिर उर्फ बब्लू, अनिल भुईंया, कौशल सिंह, टीभा महतो के अतिरिक्त कई लोग उपस्थित थे ।