महाशिवरात्रि पर्व को लेकर टांगीनाथ धाम विकास समिति की बैठक

डूमरी – महाशिवरात्रि पर्व को लेकर टांगीनाथ धाम विकास समिति की बैठक संजय साहू की अध्यक्षत में हुई बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि मेला के विधि व्यवस्था को लेकर बैठक पर चर्चा हुई जहां पार्किंग, जल, बिजली व्यवस्था के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का किसी भी परेशानियों ना साथ ही समिति द्वारा महिलाओ श्रद्धालुओं के लिए स्नान कछ एवम वस्त्र बदलने की व्यवस्था मुखी रूप से की जायगी,बुजुर्ग व विकलांग लोगों के लिए मुख्य द्वार से मंदिर तक लाने और ले जाने के निशुल्क वाहन की व्यवस्था के साथ ही इस वाहन के लिए समिति की ओर से टोल फ्री नंबर जारी की जाएगी आगे समिति द्वारा निर्णय लिया गया की मुख्य मंदिर के अंदर और परिसर में अगरबती नहीं जलाना है सिर्फ धूप बत्ती एवम दीपक जलाना है समिति ने पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा है कि पूजा में हमारे हिन्दू संस्कृति से जुड़ा वस्त्र ही पहन कर मंदिर आए अश्लील कपड़े ना पहने आगामी बैठक धाम परिसर में 25 फरवरी समय 2 बजे रखा गया है उस बैठक सभी हिंदू सनातनीयो एवम मेला लगने वाले दुकानदारो से आग्रह है भरी से भारी संख्या में उपस्थित हो मौके पर गोविंद खेरवार, अरबिंद सिंह, बीरेंद्र जयसवाल, रामकृपा बैगा, राजेश केशरी, चंद्र मोहन केशरी,उमेश ताम्रकार , रामअवतार कुमार, नितिश केशरी, आदित्य गुप्ता, अजीत जायसवाल, बीरू नायक, राजदेव यादव, राहुल बैगा , हिरन साय बैगा सहित कई लोग उपस्थित थे