महाशिवरात्रि पर महादेव की भव्य बारात की तैयारी जोरों पर

गिरिडीह:- देवाधिदेव महादेव जी के पावन बारात की तैयारी बहुत हीं जोड़ों से गिरिडीह के पावन धरती कालिका कुंज काॅलनी सिरसिया में किया जा रहा है। इससे पूर्व धनवार विधानसभा के समाजसेवी निरंजन राय,मुरारी,श्याम,युवा समाजसेवी निशांत कुमार सहित कई भक्ति भजन में खुब झुमें साथ में सभी लोग खुब आनंद लिए।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर क्षेत्र की शांति, खुशहाली समृद्धि और विकास के लिए समाजसेवी निरंजन राय आज शिव जी के ग्यारहवें रुद्र अवतार पवन पुत्र अनंत बलवंत हनुमंत लाल जी महाराज की पूजा अर्चना कीए।