महाशिवरात्री के अवसर पर भोले बाबा का निकाला शाही बरात

0

महाशिवरात्री के अवसर पर भोले बाबा का निकाला शाही बरात

कार्यक्रम में सरिक हुऐ पलामू सांसद व विधायक

 

बिश्रामपुर संवादाता, बिश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र मे महाशिवरात्री के अवसर पर,दिन शनिवार को भोले बाबा का भव्य शाही बारात निकला गया इस शाही बारात मे मुख्य रूप से उपस्थित हुए पलामू सांसद बीडी राम,व पूर्व स्वाथ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी उनके साथ कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी भी शामिल थे, उपस्थित लोगों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर भोले बाबा का शाही बारात को रवाना किया, बारात की शुरुआत स्थानीय पंचमुखी मंदिर परिसर से होते हुए नगर भ्रमण कर छिपादोहर स्थित सर्व मनोकामना सिद्धि मंदिर पहुंचा। जहां कलाकारों द्वारा कई कर्तव्य दिखाये गये इसके अलावा कई मांगलिक कार्यक्रम,धार्मिक अनुष्ठान व विशेष पूजा अर्चना के बाद पहाड़ी हनुमान मंदिर परिसर में शिव चर्चा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहा बारात में शामिल कई कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक झांकी,नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेत सुशील(टिकैत) कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी,पंकज कुमार लाल, प्रमोद दीक्षित, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी,पूनम देवी,भाजपा जिला कार्य समिति किरण देवी,महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा,महामंत्री मनीष कुमार,रजनीश कुमार,महिला मोर्चा महामंत्री अर्चना देवी सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *