मेराम– चम्पा से छत्तीसगढ़ बॉर्डर सड़क पर बैरिकेडिंग दरकी, बड़ी दुर्घटना की आशंका
ग्रामीणों ने मरम्मत व ओवरलोड प्रवेश निषेध चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की
महुआडांड़ प्रखंड से सटे छत्तीसगढ़ बॉर्डर की ओर जाने वाली मेराम सड़क पर ओवरलोड वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। बैरिकेडिंग का बीच का हिस्सा दरक गया है और नीचे की ओर लटक रहा है, जिससे कभी भी उसके पूरी तरह टूटने की आशंका बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह बैरिकेडिंग घाटी क्षेत्र में भारी और ओवरलोड वाहनों को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण अब यह स्वयं खतरा बनती जा रही है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि दरका हुआ हिस्सा अचानक टूट गया तो कोई बड़ा वाहन, दोपहिया चालक या पैदल यात्री गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकता है ग्रामीणों के अनुसार रात के समय या खराब मौसम में बैरिकेडिंग स्पष्ट दिखाई नहीं देती, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। इस मार्ग पर लगातार आवागमन होता है और अनियंत्रित भारी वाहन के सीधे घाटी में गिरने का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बैरिकेडिंग की तत्काल मरम्मत, उसे मजबूत करने तथा सड़क पर “ओवरलोड वाहनों का प्रवेश निषेध” संबंधी चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो सके।

