मेराल प्रखंड के करकोमा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया शुभारंभ।
मेराल प्रखंड के करकोमा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया शुभारंभ।
झारखंड राज्य की स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, ताकि झारखंड के आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, दवे कुचले तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का विकास हो सके, उक्त बातें पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को मेराल प्रखंड के करकोमा गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर डीसी शेखर जमुआर डीडीसी राजेश कुमार राय, एसडीओ विजय कुमार वीडियो बी डी ओ जागो महतो आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंत्री श्री ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के विधायक एवं सांसद को आप लोगों ने चुन कर भेजा था वह आपकी बड़ी भूल थी क्योंकि भाजपा की सरकार के मंत्री, विधायक एवं सांसदों ने लूट खसोट कर केवलअपनी तिजोरी भरने का काम किया, जिसके कारण झारखंड एवं यहां के लोग विकास से वंचित रह गए तथा पूरे राज्य की स्थिति बदहाल रही।श्री ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि पूरे राज्य के किसानों का ₹50हजार का केसीसी ऋण माफ किया गया,हैआगे एक लाख रुपए तक की ऋण भी माफ की जाएगी इसके अतिरिक्त एनपीए खाताधारी का भी ऋण माफ की जाएगी।श्री ठाकुर ने कहा कि 2024 तक 99% घरों में पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी तथा किसानों को नहर के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित उपायुक्त शेखर जमुआर ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में यह कार्यक्रम इसलिए चलाया जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं को आसानी से धरातल पर उतर जा सके। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा। उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कि आप सभी सरकारी योजनाओं से अवगत कराना है ताकि आप लोग सुनिश्चित कर सके कि कौन सी योजना का चयन किया जाए जिससे पंचायत तथा यहां के लोगों का विकास हो सके। शिविर में उपस्थित बी डी ओ जागो महतो प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी आदि लोगों ने भी संबोधित किया। शिविर में अबुआ आवास के लिए 14 सौ लोगों ने आवेदन जमा किया इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस के महिला समूह को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा 16 लाख 35 हजार का डमी चेक प्रदान किया गया। सावित्रीबाई फुले योजना के दस, बिरसा आवास योजना का 10, पेंशन का पांच,केसीसी योजना के पांच लाभुकों,को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। साथ ही मौके पर ही 50 गरीब लोगों को कंबल भी उपलब्ध कराया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग बाल विकास परियोजना खाद्य आपूर्ति पेयजल कल्याण विभाग मनरेगा सहित दर्ज में स्टाल लगाए गए थे जहां लोगों ने अपना आवेदन जमा किया। इस अवसर पर बीपीओ फिरोज अंसारी पंचायत सचिव राजेंद्र राम रोजगार सेवक मनदीप सिंह प्रखंड झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद अतहर अली अंसारी मुखिया राम सागर महतो विकास सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
