मेराल पूर्वी पंचायत: सहायक आचार्य बनने वाले शिक्षकों को मुखिया ने किया सम्मानित
मेराल पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो ने अपने पंचायत क्षेत्र से सहायक आचार्य बनने वाले शिक्षकों को रविवार को पंचायत भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।
प्रखंड परिसर स्थित मेराल पूर्वी पंचायत के सभागार में मुखिया रामसागर महतो द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत क्षेत्र के सहायक आचार्य बनने वाले चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, झारखंड आंदोलनकारी महेंद्र प्रसाद, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, वार्ड सदस्य विनोद चौधरी आदि के द्वारा महिला समाजसेवी व पूर्व मुखिया सहायक आचार्य बनीं सुषमा कुशवाहा के अलावा सीमा पटवा, रामाशीष पटवा तथा जुनैद आलम को अंग वस्त्र तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुखिया रामसागर महतो तथा अन्य अतिथियों ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी जिस स्कूल में योगदान दिए हैं वहां के बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा दें ताकि बच्चे ज्ञान के साथ संस्कारी बनकर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर शिक्षक विनोद कुशवाहा, इंजीनियर रोहित कुमार, विनेश मेहता, सहित कई लोग मौजूद थे

