मेगा कैंप में 79 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया

0

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर अंतर्गत सद्दीक मंजिल चौक पर स्थित लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल में 30 दिसंबर दिन शनिवार को मेगा कैंप लगा कर 79 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया। मेगा कैंप में मरीजों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण देश के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीजे सरकार (कोलकाता) एवं पटना के एस सिंह आई सर्जन के द्वारा किया गया। सभी मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए. अंसारी सहित अरुण राम, सीमा कुमारी, रंजन कुमार, राजाउल, संजर नवाज, अनीता कुमारी और रेखा कुमारी उपस्थित थे। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया गया था। हॉस्पिटल में प्रत्येक शनिवार व रविवार को मोतियाबिंद का निःशुल्क जांच और ऑपरेशन जारी रहेगा। जिस मरीज के आंख में मोतियाबिंद की शिकायत है, उस मरीज का जांच कर निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल में यह कार्य हर सप्ताह हो रहा है। यहां महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन भी निःशुल्क हो रहा है। इन्हे एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के निदेशक ए.अंसारी ने बताया कि हर साल की तरह यहां ऑपरेशन बिना चीर-फाड़ के दूरबीन द्वारा किया जा रहा है। ऑपरेशन में मरीज को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो रहा है। मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मा और दवा भी निःशुल्क दिया जा रहा है। निदेशक अंसारी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो रहा है। जितने मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है, सभी स्वास्थ्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *