मध्य विद्यालय हेहेगाड़ा और नावाडीह को हाईस्कूल बनाने की मांग को लेकर जिप सदस्य ने की प्रेस वार्ता

चुंगरू में उच्च विद्यालय नही रहने से पंचायत के बच्चें उच्च शिक्षा से वंचित जहां जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने हेहेगड़ा एवं नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने मांग किए हैं
बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र चुंगरू पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय हेहेगाड़ा और नावाडीह को हाईस्कूल बनाने की मांग को लेकर प्रखंड के पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हाई स्कूल बनाने की मांग को लेकर जिला से राज्य तक को पत्राचार किया गया है। परन्तु पंचायत के मध्य विद्यालय का स्थिति वही है उन्होंने बताया कि एक महीना के अंदर नहीं बनाया गया तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा इस दौरान मौके पर चुंगरू पंचायत के मुखिया बालदेव परहिया ने कहां कि बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय से नावाडीह चुंगरू पंचायत की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है और छिपादोहर बजार की दुरी 15 किलोमीटर दूर है ऐसे में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव के विद्यालय से आठवीं कक्षा पास कर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नवमी, दशमी तथा उच्च शिक्षा पाने के प्रतिदिन गांव से छिपादोहर या बरवाडीह आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे हर रोज अभिभावकों को टेंपो बस गाड़ी का किराया चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। क्यों सुंदरवर्तीक्षेत्र के ग्रामीण मजदुरी कर अपने अजीवीका को चलाते हैं।
इस दौरान नावाडीह चुंगरू गांव के के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, मुकेश प्रसाद, संजय सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।