मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को हो गई मौज

मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को हो गई मौज,गैस सिलेंडर के साथ मिलेगा राशन के सारे सामानमध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी है ऐसे में सभी पार्टियों अपनी अपनी घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है, इस बार बीजेपी सरकार ने किसानों सहित आम जनता गरीबों और कई वर्गों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि वह गेंहू 2700 रुपये और धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदेगी। इसके अलावा तेंदूपत्ता 4000 प्रति बोरा की खरीदारी करेगी। जिसके किसानों को काफी फायदा होगा। वहीं घोषणा पत्र में आगे कहा कि राज्य के किसानों को सस्ता सिलेंडर भी दिया जाएगा।किसानों को मिलेंगे सालाना 12 हजार रुपये
सरकार ने अपने मेनीफेस्टों में बताया है कि किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण स्कीम के तहत किसानों को सालाना 12 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा एमपी का कोई भी परिवार बिना घर के नहीं रहेगा। पीएम किसान स्कीम के साथ में सीएम जन आवास योजना को भी शुरु किया जाएगा।
लाड़ली बहनों को मिलेगा पक्का घर
बता दें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1200 रुपये प्रदान किए जाते हैं। ऐसे में बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में खास प्लान बनाया है और कहा कि लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ में पक्का घर भी मिलेगा।