मधुमक्खी के काटने से 9 छात्राएं घायल

मधुमक्खी के काटने से 9 छात्राएं घायल
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शनिवार की देर शाम मधुमक्खी के काटने से 9 छात्राएं घायल हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं आवासीय विद्यालय स्तिथ हॉस्टल के छत पर अपना कपड़ा सूखाने के लिए टांग रही थी ।इसी दौरान मधुमक्खियां के झुंड ने हमला बोल दिया ।जिससे सभी घायल हो गई ।घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी छात्राओं को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ाईक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।छात्राओं ने बताया की विद्यालय परिसर में मधुमक्खियो के झुंड ने कई जगह अपना छता जमा लिया है ।जिस कारण यह घटना हुई ।मधुमक्खी के हमले से घायल हुई छात्राओं में पूर्णिमा कुमारी वर्ग 10,स्नेहा कुमारी वर्ग 6,रिंकी कुमारी वर्ग 7,संध्या कुमारी वर्ग 10,सगुन कुमारी वर्ग 6,मुनिता कुमारी वर्ग 10,रेणु कुमारी वर्ग 9,रितु कुमारी वर्ग 6,नेहा कुमारी वर्ग 6 शामिल है ।