मौत के मुंह से निकले दोस्त ने बताई हादसे की पूरी दास्तान

0

 झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां लोटवा डैम में नहाने गए 7 बच्चे डूब गए। इनमें से एक बच्चा, शानू कुमार को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन 6 बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे हजारीबाग जिले रहने वाले थे,घटना से इलाके में मातम पसरा है, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर हादसे पर शोक प्रकट किया है।


छह दोस्तों की एक साथ डैम में नहाने की हसरत मौत का कारण बन गई। खेल-खेल में एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने की फिराक में पांच और दोस्त जान गंवा बैठे। अगर सातवां दोस्त सोनु कुमार नहाने के लिए डैम में या होता तो शायद छह परिवारों को पता भी नहीं चलता कि उनके कलेजे का टुकड़ा कहां खो गया, बेहद दर्दनाक घटना है, माउंट अमाउंट स्कूल के प्लस टू में पढ़ने वाले सात दोस्त अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे, रास्ते में अचानक डैम में नहाने का प्लान बन गया, याराना ऐसा कि सभी लोटवा डैम की ओर चल पड़े।
डैम के एक छोर पर सभी ने स्कूल ड्रेस उतारा और पानी में खेलकूद करने लगे, सोनू तस्वीरें निकाल रहा था, लेकिन प भर में ही इन छात्रों की खुशी को लोटवा डैम ने लूट ली। देखते ही देखते सुमित कुमार, शिवसागर, इशान सिंह, प्रवीण यादव, रजनीश पांडेय और मयंक पानी में समा गये, उस वक्त का मंजर कैसा रहा होगा, इसकी कल्पना करने भर से रूह कांप जाएगी। अपने दोस्तों को डूबता देख सोनू ने चीख पुखार मचाई, शुक्र था कि उसकी आवाज इचाक गांव के लोगों ने सुन ली, गांव के लोग भागे-भागे पहुंचे, तबतक सभी छह दोस्त पानी में समा चुके थे।

पूरे इलाके में कोहराम मच गया, आसपास के कई गांवों के लोग जमा हो गये, स्थानीय गोताखोर खोजबीन में जुट गये, ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुला रखा था, पुलिस भी पहुंच गई थी, लेकिन कोई जिंदा नहीं निकला, सबकी लाशें बाहर आईं, वहां ऐसा मंजर था कि किसी का भी कलेजा फट जाए, पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *