माटी कला बोर्ड में विधवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
माटी कला बोर्ड में विधवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के कोऑपरेटिव चौक पर स्थित माटी कला बोर्ड कार्यालय में पहल ट्रस्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधवा सम्मान समारोह का आयोजन किया किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष बिमला कुमारी, इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कुमार, सुबह की धूप पत्रिका के संस्थापक शिवशंकर प्रसाद मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीता चौहान सर्वप्रथम सभी महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्विवाह करने के लिए इक्ष्छुक महिलाओं को 2 लाख रूपए का सहयोग प्रदान करती है ।आप सभी इसका लाभ जरूर उठाएं।
विशिष्ट अतिथि बिमला कुमारी ने कहा कि आप सभी समाज के अभिन्न अंग है । अपनी महत्व को सदैव समझे और मुसीबतों का डटकर सामना करे। बिना महिलाओं के किसी भी व्यक्ति का घर संपूर्ण नहीं हो सकता है। अतः उच्च शिक्षा प्राप्त कर पुरुषों से आगे निकलकर उन्हें अपने बेहतरी से जवाब दीजिए।
मुख्य वक्ता शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि घर की महिलाओं का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनके कारण हम पुरुषों को अच्छा खाना , धुले हुए कपड़े आदि मिलते है। आज का यह विधवा सम्मान समारोह समाज को प्रेरित करेगा। किसी का विधवा होना कोई अभिशाप नहीं है । आप समाज के अभिन्न अंग है । समाज के तंज,लोगों की सोच के परे आप अपने अच्छे कार्यों से खुद के लिए बुलंदी का निर्माण कीजिए तभी आप समाज के नकारात्मक सोच को बदल सकते है ।
कार्यक्रम के आयोजक पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि आज के कार्यक्रम से सीखकर आप इसे अपने जीवन में आत्मसात करे। आप यह जान लिजिए कि आप किसी की पत्नी,बहन, मां, दादी बनकर बेहतर समाज का निर्माण कर रही है। आपको जमाने में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाने में अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ।आप सड़क पर चलेगी तो कोई तंज कसेगा ,घर पर शुभ कार्यों से आपको दूर रखा जाएगा परंतु आपको इन रूढ़िवादी सोच का डटकर सामना करना है ।
कार्यक्रम को सुबह की धूप पत्रिका के संस्थापक शिवशंकर प्रसाद, प्रखर वक्ता ललन प्रजापति ने भी संबोधित किया । पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद आनंद कुमार ने किया।
वक्ताओं के उद्घोषणा के बाद उपस्थित सभी महिलाओं को गिफ्ट, चादर देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विकास विश्वकर्मा, शैलेन्द्र जी , शोभा प्रजापति समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही ।

