माटी के लाल अविनाश देव ने कहा – खेलेंगे तो खिलेंगे आप

खेलेंगे तो खिलेंगे आप, माटी के लाल यानी की माटी कला के सदस्य अविनाश देव ने कहा
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सर्वोदय हाई स्कूल के स्टेडियम में S.N.T क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया था जिसका आज फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड माटी कला के सदस्य अविनाश देव ने फीता काटकर तथा किक मारकर प्रारंभ किया,
S.N.T सतबरवा क्लब के द्वारा फाइनल टूर्नामेंट का आगाज सर्वोदय हाई स्कूल के मैदान में किया गया जिसका फाइनल मैच पलामू टाइगर बनाम खलाडी़ के बीच में खेला गया जिसका दोनों टीमों के द्वारा तगड़ा प्रदर्शन पेश किया जिसमें किसी तरह भी गोल नहीं हुआ मैच टाई पर रुक गया इसके बाद गोल्डन पोस्ट में दोनों टीम के द्वारा पांच गोल करने के लिए दिया गया इसमें दोनों ने पुनः पांच गोल मारते हुए टाई की ओर चला गया अंतः पलामू टाइगर मैच को जीत लिया और अपने कब्जे में कब सील कर लिया।
दोनों टीमों को पुरस्कृत करते हुए पांकी विधानसभा के भावी प्रत्याशी कुशवाहा विनोद सिंह के प्रतिनिधि ने विनाश और माटी कला के सदस्य अविनाश देव ने कब देकर पुष्कृत करते हुए कहा कि खेलोगे तो खिलोगे अर्थात कि यदि आप मेहनत करेंगे और अपने लक्ष्यों की दिशा में काम करेंगे, तो आप सफल होंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।
वहीं पर कुशवाहा विनोद सिंह के प्रतिनिधि ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक मानसिक को मजबूत करता है बल्कि हमें देश देशराज स्तरीय नाम रोशन करने काअवसर भी प्राप्त होता हैl
S.N.T. सतबरवा टीम के सदस्य जो उपस्थित थे मुकेश कुमार मिश्रा शंकर पासवान मोहम्मद असगर दीपक कुमार मिश्रा मोहम्मद मुस्ताक अंसारी राजेश मिश्रा मोहम्मद नदीम मोहम्मद सागर अरविंद श्यामलाल विश्वनाथ मिश्र डॉक्टर जड़वाल अंसारी मुख्य रूप से अपना भूमिका निभाई