मासूम ने आठ पुरस्कार जीत किया साल का शानदार अंत

मासूम ने आठ पुरस्कार जीत किया साल का शानदार अंत
फोटो कैप्शन : पुरस्कार के साथ टीम मासूम
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर: नाटकों को समर्पित पलामू की सांस्कृतिक संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने बिहार के डेहरी में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में कुल आठ पुरस्कार जीतकर साल का शानदार अंत किया है. संस्था के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया की अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित नाट्य प्रतियोगिता में आठ पुरस्कार जीता है जो पलामू के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया की मासूम आर्ट ग्रुप ने इस प्रतियोगिता में मंचीय और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया था. मंच नाटकों को श्रेणी में मासूम आर्ट ग्रुप ने सैकत चटर्जी द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक “आइए न” प्रस्तुत किया. इस नाटक प्रतियोगिता के श्रेष्ठ पांचवे नाटक का पुरस्कार मिला. सैकत चटर्जी को श्रेष्ठ हास्य अभिनेता का प्रथम व श्रेष्ठ लेखक का प्रथम पुरस्कार मिला. कामरूप सिन्हा को राजा की भूमिका के श्रेष्ठ हास्य अभिनेता का द्वितीय पुरस्कार दिया गया. सिकंदर कुमार को श्रेष्ठ बैक ग्राउंड म्यूजिक का प्रथम पुरस्कार मिला. कनक लता तिर्की को मानमती की भूमिका में अभिनय के लिए श्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार मिला. इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम में शानदार गायन के लिए सिकंदर कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में मासूम आर्ट ग्रुप ने बीस साल बाद नाटक प्रस्तुत किया जिसे श्रेष्ठ नाटक का द्वितीय पुरस्कार मिला. इस तरह मासूम आर्ट ग्रुप को कुल आठ पुरस्कार मिला. नाटक करने वाले कलाकारों में अमर कुमार भांजा, राज प्रतीक पाल, उज्ज्वल सिन्हा, मुकेश विश्वकर्मा, संजीत प्रजापति, आनंद गुप्ता, अदनान कासिफ, अविनाश तिवारी, राहुल कुमार, आसिफ खान, सतीश कुमार आदि शामिल थे. मासूम के इस सफलता पर कई कलाकारों ने बधाई दी है.