मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने की गौ सेवा का कार्यक्रम

आज प्रातः 7:00 बजे कृष्ण पक्ष, भादौ, एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, डालटनगंज शाखा के सभी सदस्यों ने किया गौ सेवा का कार्यक्रम।यह सेवा मंच द्वारा बरिया चौक स्थित गौशाला में गौ माता के पोषण हेतु चारा, चोकर, फली, भूसा इत्यादी देकर की गई।मंच के गौ सेवा संयोजक अरुण शंघाई एवं आशीष सांवरिया ने बताया कि पिछले काई मह से लगातर मंच यह कार्यक्रम कराता आया है हर माह सभी सदस्य संगत होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं।आगे उन्हें बताएं कि, हमारा मंच इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा शहरवासियों में जागरूकता फैलाना चाहता है, एवं सभी से यह अनुरोध करता है कि, गौ माता संरक्षण पोषण एवं विकास को अपना प्रथम प्राथमिकता मानकर, गौ सेवा के प्रति आगे आएं और अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुर, सचिव सज्जन संघई, अरुण शंघाई, आशीष सांवरिया, संदीप उदयपुरी, विवेक सराफ,रवि कामदार, ज्ञान चंद भूत, श्याम पोद्दार, सौरभ सराफ, प्रभात अग्रवाल ,संदीप केजरीवाल, पीयूष तुलस्यान, दीपक नीमला,अशोक हाजीपुरिया, गणेश अग्रवाल, उपस्थित थे l