मारवाड़ी युवा मंच द्वारा झूम झूम सावन आयो रे कार्यक्रम का आयोजन
झूम झूम सावन आयो रे कार्यक्रम का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच और अपराजिता विंग ने किया आयोजित
गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह और अपराजिता विंग्स के संयुक्त तत्वाधान में शहर के श्याम भवन में सावन मेला झूम झूम सावन आयो रे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन डीएसपी अंकिता राय ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर समाज के बच्चे-बच्चीयों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जजों के निर्णय के आधार पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अध्य्क्ष राहुल केडिया ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि संचालन धीरज जैन ने किया। इस दौरान 20 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे जहाँ लोगों ने अपने पसंद के सामानों की खरीदी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश मोदी, सतीश केडिया, नीलकमल भरतिया, श्रवण केडिया, अंकित सरावगी समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
