मंत्रिमंडल निर्वाचन संयुक्त सचिव गीता चौबे ने मॉडल बूथ का किया निरीक्षण

0

मंत्रिमंडल निर्वाचन संयुक्त सचिव गीता चौबे ने मॉडल बूथ का किया निरीक्षण

बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्तिथ बुनियादी विद्यालय के मॉडल बूथ का मंत्रिमंडल निर्वाचन संयुक्त सचिव गीता चौबे ने रविवार को निरीक्षण किया ।इस दौरान उनके साथ लातेहार एसडीओ प्रवेज आलम,बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव उपस्थित थे । मौके पर जानकारी देते हुए गीता चौबे ने बताया कि मतदाता पूर्णनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोड़ने एवं हटाने या सुधार के कार्यों का निष्पादन करना है ।बूथ में बीएलओ द्वारा यह कार्य किया जा रहा है । जिसकी जांच के लिए वे आई है ।साथ ही मॉडल बूथ में पानी एवं शौचालय की सुदृढ़ व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।मौके पर उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल,कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वैसे विद्यार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आप सभी स्कूल जाए और उनका मतदाता सूची में नाम शामिल करवाये ।उन्होंने लोगो से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने की अपील किया ।ऐप पर कोई भी मतदाता अपना मतदान पहचान पत्र का नंबर डालकर अपना नाम सर्च कर सकता है।मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे मतदाता सूची में सुधार और नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर सकते हैं। एप पर उपलब्ध फार्म 8 में जाकर संशोधन, डुप्लीकेट, स्थान परिवर्तन जैसी प्रक्रिया की जा सकती है। फार्म-6 में जाकर नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि फार्म 7 में अब सिर्फ मृत्यु होने पर मतदाता सूची से नाम हटाने का आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आनलाइन दस्तावेज भी अपलोड करना होंगे।मौके पर संकुल साधन सेवी जीवन कुमार अनुपम, महिला पर्यवेक्षिका कामिनी ठाकुर, आंगनबाड़ी सेविका सुलेखा देवी, सैया दीदी समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *