माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के द्वारा निर्माण किया गया शिलान्यास

0

आज पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चैनपुर एवं सदर प्रखंड मेदिनीनगर में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम के द्वारा लगभग तीस करोड़ तेईस लाख रुपए की लागत से 5 सड़कों एवं 3 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

चैनपुर प्रखंड के सेमरा से ताली वाया सुकरी सड़क 8.130 किलोमीटर, चैनपुर से उलडंडा सड़क 11.186 किलोमीटर, NH 75 पोलपोल से भोगू कैनाल तक 5.169 किलोमीटर, पोलपोल से कुंडेलवा तक सड़क 6.516 किलोमीटर, हिसरा पोखराहा से झाबर वाया हुटार तक 7.230 किलोमीटर एवं कुंडेलवा ओबरा नदी पर पुल निर्माण एवं बजराहा नाला पर दो पुल का निर्माण।
उक्त सड़कों/पुलों के निर्माण होने से जनता को आवागमन में सुगम होगी। इस मौके पर सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने कहा कि सड़क के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष तक यह सड़कें बन कर तैयार हो जाएगी। मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को राज्य सरकार के द्वारा नहीं भेजे जाने के कारण सड़क निर्माण मे काफी परेशानी आ रही है। ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी की प्रशंसा की जिन्होंने सड़क निर्माण कार्य के लिए फंड की कमी नहीं होने दी।

इस शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से जिला पार्षद प्रमोद सिंह, फैजल अहमद, राम करेश चौरसिया, विजय ओझा, अमलेश चौरसिया, भीष्म चौरसिया, सोमेश सिंह, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, सुशिल सिंह, जवाहर चंद्रवंशी, रामकेश चौरसिया, ईश्वरी पांडेय, आनंद सिंह, भोला पांडे बसंत भैया मनीष पांडे चिंता देवी श्याम चरण पांडे रिंकू पासवान शाहिद काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सोमेश सिंह जिला मीडिया
प्रभारी माननीय सांसद पलामू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *