मंहगाई-बेरोजगारी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार, झारखंड को नहीं मिल रहा वाजिब अधिकार -राजेश यादव।

मंहगाई-बेरोजगारी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार, झारखंड को नहीं मिल रहा वाजिब अधिकार -राजेश यादव।
18 को धनवार में संकल्प सभा की तैयारी पूरी, लोगों से सभा सफल करने की अपील।
केंद्र की भाजपा सरकार देश में कमरतोड़ महंगाई और अभूतपूर्व बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार है। यही नहीं, केंद्र सरकार झारखंड को टैक्स का वाजिब हिस्सा भी नहीं दे रही है। जल-जंगल-जमीन सहित अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को कंपनियों के हवाले किया जा रहा है। ऐसे में झारखंड सहित देश की भी बर्बादी तय है।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने आज बेंगाबाद प्रखंड के चंदनियां गांव में स्थानीय लोगों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही, जिसका आयोजन कल 18 दिसंबर को धनवार में होने वाली ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ संकल्प सभा की तैयारी को लेकर की गई थी।
माले नेता ने कहा कि, इस इलाके में बड़े पैमाने पर आदिवासी सहित अन्य गरीब वन भूमि में रहते और खेती-बारी करते हैं, लेकिन आज तक उन्हें वन भूमि का पट्टा नहीं मिल पाया है। उल्टे धीरे- धीरे उन्हें वन भूमि से ही बेदखल करने की साजिश की जा रही है। यह सब नहीं चलेगा। लोगों को मिल-जुल कर लड़ना होगा।
श्री यादव ने लोगों से बढ़ चढ़ कर धनवार ‘संकल्प सभा’ में भाग लेने की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने माले नेता की अपील पर सभा में भाग लेने का ऐलान भी किया।
मौके पर पार्टी के प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव, फोदार सिंह, रामलाल मुर्मू, कमरुद्दीन अंसारी, गुलाब मोहली, पांचू भोगता, शनिचर मोहली, घनश्याम भोगता, अशोक मोहली, बिशुन भोगता, बाबूलाल मोहली, शनिचरी देवी, डीलचंद मोहली, कुंती देवी, सोमर भोगता, सरजू भोगता, सुरेश मोहली, जुड़न मोहली, रामलाल मरांडी, शिवलाल मरांडी, सातो भोगता, रूपलाल भोगता, मनोहर भोगता, सिंपत भोगता, सोमर मोहली, रोहित मोहली, बिनोद भोगता, मोहन मरांडी, राजेश मरांडी, फुलिया देवी, नकुल भोगता सहित कई अन्य मौजूद थे।