मां और प्रकृति के लिए एक कदम”: मेराल में पौधारोपण कर छात्रों ने दिखाई पर्यावरणीय जागरूकता
मेराल प्रखंड क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यालय स्थित एस डी मेमोरियल एकेडमी के परिसर में पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थी शामिल हुए तथा सभी ने लगाए गए पौधों को बचाने का भी संकल्प लिया। विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह कार्यक्रम जीवन में मां का स्थान तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जीवो के पोषण एवं संरक्षण में पेड़ पौधों के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के समक्ष बड़ी समस्या के रूप में खड़ा है इससे निपटने में पेड़ पौधों की भूमिका काफी अहम होती है इसलिए सभी लोगों को पौधा लगाकर इस अभियान में भागीदार बनने की जरूरत है।श्री मिश्र ने विद्यालय के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को अपने-अपने घरों में अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने तथा उसे बचाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य अरुण राम तथा अमरेंद्र कुमार मिश्र ने जीवन में पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर में भी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षक के मृत्युंजय पांडे गौतम कुमार रामजीत शाह जयप्रकाश पांडेय अनिमा कुजूर देव कीर्ति टोप्पो, अंशु कुमारी, नासरीन, के साथ दीपिका कुमारी काजल कुमारी अमित कुमार मधु कुमारी मनीष कुमार प्रीति कुमारी ज्योति कुमारी तबस्सुम खातून स्वाति कुमारी गुलनाज फातमा साक्षी सुमन दुर्गा दत्त प्रजापति हिमांशु कुमार शशि शेखर पूजा कुमारी पवन रजक अजमेरउल अंसारी पवन सोनी शबनम प्रवीण आयुष चौबे पीहू कुमारी सुहाना नाज राजप्रिया सन्ना प्रवीण आदि छात्र छात्राएं शामिल थे।
