मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे नही

भारत में एक बार फिर एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है, लेकिन बीजेपी अकेल बहुमत का आंकड़ा पार करने विफल हुई है. एनडीए के समर्थन से एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. 9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भारत के पड़ोसी देशों को आमंत्रित किया गया है. इसमें खास बात यह है कि मालदीव को भी आमंत्रित किया गया है, जबकि लंबे समय से मालदीव-भारत के बीच तनाव चल रहा है.
भारत के पड़ोसी देशों- बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स और श्रीलंका के नेताओं को सपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, इसे हिंद महासागर के देशों के साथ सहयोग के तौर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सत्ता में आने के लिए इंडिया आउट कैंपेन चलाया और सत्ता में आने के बाद भारतीय सैनकों को वापस भेज दिया.