मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम हेतु समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को किया गया रवाना

मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम हेतु समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को किया गया रवाना
लातेहार: जिला अंतर्गत मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान के तहत आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मौक़े पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम उपस्थित रहें।इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिला अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो में भ्रमण कर लोगो को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए जिले में 19 से 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है। अभियान के तहत आज दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसमें नुक्कड़ नाटक, रैली, कार्यशाला, संगोष्ठी, क्विज प्रतियोगिता , पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, स्पीच, प्रभात फेरी, चित्रांकन इत्यादि के माध्यम से मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जागरूक किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा की इस अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित करने की आवश्यकता है, जिसके तहत जिला प्रशासन सहित गैर सरकारी संस्थानों, जेएसएलपीएस की महिला संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं को अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।