लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का एफ०आई०आर० कराना निंदनीय:झारखण्ड क्रांति मंच
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का एफ०आई०आर० कराना निंदनीय:झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में एक प्रेस बयान जारी कर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनउ में भाजपा के इशारे पर देशद्रोह व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को आन्तरिक सुरक्षा मोर्चे पर अपनी विफलता के कारण 26 पर्यटकों की दुखद जघन्य हत्या को स्वीकार कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए,इस समय इस मामले में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
बयान में उन्होंनै नैहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज मुकदमें को शीघ्र वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि मोदी सरकार पहलगाम आतंकी हमला के चंद दिन पहले भाजपा के बिगड़ैल व हमेशा म्यान से बाहर रहनेवाले कारपोरेट के दलाल सांसद श्री निशिकांत दूबे के शादी की सालगिरह वाले जश्न में सुरक्षा बलों का भारी बंदोबस्त कर गुलमर्ग में कौवाली से भरी बौवाली करवाती है,वहीं पहलगाम में देश के 2000 पर्यटकों की भारी भीड़ की सुरक्षा में एक भी सुरक्षाकर्मी का उपलब्ध नहीं रहना यह प्रमाणित करता है कि पुलवामा हमले की तरह पहलगाम हमला भी चुनावी लाभ के लिए प्रायोजित करवाया गया है,जिसकी पुष्टि पीएम मोदीजी पहलगाम नहीं जाकर बिहार चुनाव प्रचार कर, कर चुके हैं।
बयान के अंत में जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है,जहां का प्रत्येक नागरिक अपने प्रधानमंत्री की संविधान सम्मत आलोचना कर सकता है।ऐसे में अपनी आलोचना से बौखलाए प्रधानमंत्री जी को नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का मुकदमा करने के बदले अपने पद से इस्तीफा देकर विपक्ष में बैठ जाना चाहिए,ताकि कोई उनकी आलोचना नहीं कर सके।

