लोक आस्था का छठ महापर्व संपन्न
लोक आस्था का छठ महा पर्व संपन्न ।
बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बालूमाथ ,सेरेगड़ा,मुरपा ,बालू, चेतग, कोमर, समेत कई गांव में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया । हिन्द भारती स्वमसेवी संस्था द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए बालूमाथ छठ तलाब में साफ सफाई करते हुए लाइट साउंड व तालाब को आकर्षक रूप से सजाया।वहीं बालूमाथ थाना परिवार की तरफ से छठवृतियों को फल व पूजन सामग्री का वितरण किया। वहीं बजरंग दल द्वारा हवन सामग्री उपलब्ध कराया ।जबकि योग समिति द्वारा निशुल्क आम की लकड़ी की व्यवस्था की।छठ पर्व की विधि व्यवस्था शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ कई छठ घाट में जाकर निरीक्षण किया व ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। बालू छठ तालाब ,झारिवा तालाब, बड़का बालूमाथ तालाब, मकईया ताड नदी, समेंत कई तालाब व नदियों में छठवृतियों की काफी भीड़ देखी। छठ पर्व को सफल बनाने में हिन्द भारती के अध्यक्ष रवि सिंह, रवि रजक, संजय ओझा, लाल देव गंझु, अखिलेश भोगता, बम भोला, गुड्डू कुमार, कैलाश यादव, सतन सिंह ,सुमेंत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
