लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 66.45% मतदान हुए!
लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 66.45% मतदान हुए!
लोकसभा आम चुनाव में 13 मई को हुए मतदान में 66.45% मतदान हुए जिसमें कुल 14,41,302 मतदाताओं में 7,13,911 पुरुष मतदाता एवं 7,27,387 महिला मतदाता तथा अन्य में कुल 4 मतदाताओं में से इस बार कुल 9,57,690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया , जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक देखने को मिली।
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 4,58,507 पुरुष मतदाताओं 64.22 % पुरुषों ने मतदान किया) एवं 4,99,182 महिला मतदाताओं ने 68.62% महिला मतदाताओं ने मतदान किया) मतदान किया। एवं कुल 1 अन्य श्रेणी के मतदाता ने मतदान किया।
वहीं यदि केवल गुमला जिले की बात की जाए तो 67- सिसई में 66.11 % मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से कुल 2,60,235 मतदाताओं में से कुल 1,72,059 मतदाताओं ने मतदान किया । कुल 1,32,200 महिला मतदाताओं में से 91,539 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 1,28,035 पुरुष मतदाताओं में से कुल 80,520 मतदाताओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार 68- गुमला अंतर्गत 64.74% मतदान हुए। जिसमें से कुल 2,45,481 मतदाताओं में से 1,58,930 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 1,24,337 महिला मतदाताओं में से 82,114 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 1,21,144 पुरुष मतदाताओं में से कुल 76,816 मतदाताओं ने मतदान किया।
