लोहरदगा निवासी अमित कुमार गोप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया
अहमदाबाद गुजरात में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला /पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के आखिरी दिन झारखण्ड के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

टूर्नामेंट में लोहरदगा जिला का रहने वाला सतनारायण महली झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती टीम का कोच बनाया गया था
लोहरदगा : लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने कहा है कि आने वाला समय में अमित कुमार गोप ओलंपिक में भी पदक जीतेंगे, उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलवान को हराया, दूसरे राउंड में चंडीगढ़ के और सेमीफइनल में दिल्ली के पहलवान को हराया, फाइनल में सर्विसेज से हार कर रजत विजेता बनेगा |
हम जिला प्रशासन उम्मीद करते हैं कि कुश्ती खिलाड़ियों को आवास यहां का खिलाड़ी को मिले ताकि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी और भी बेहतर कर सके अमित का रजत पदक पर पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सांसद सुखदेव भगत विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, लोहरदगा उपयुक्त डॉ कुमार ताराचंद DDC दिलीप प्रताप सिंह जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष महादेव उरांव,विमल कांत सिंह , प्रवीण सिंह , ओम सिंह, सुखेर भगत, निसार अहमद, जगदीप भगत, डॉ गणेश प्रसाद ,विनोद सिंह खेरवार , अजात शत्रु ,पशुपति पारस , रोशन मुंडा ,मनोज गोप, लखन प्रसाद साहू, उदय कुमार गुप्ता ,लखन राम,अजय महतो,संजीव कुमार रेड्डी, आशीष आर्य, योगेश प्रजापति, अजय प्रजापति, विनोद उरांव, रामकिशोर टाना भगत, पप्पू कुमार साहू, दिलीप कुमार साहूआशीष कुमार, अमित कुमार, , बीके बालाजी नापा, मदन मोहन पांड, रविंद्र मोहन लकड़ा, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने बधाई दिए।
