लक्ष्मी पूजा करने से घर में होती है सुख शांति, समृद्धि की वास : डॉ. मेहता—-

लक्ष्मी पूजा करने से घर में होती है सुख शांति, समृद्धि की वास : विधायक डॉ. मेहता
कई जगहों पर पांकी विधायक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
फोटो
मेदिनीनगर : पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने लक्ष्मी पूजा के अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पूजा कमेटी ने विधायक डॉ. मेहता को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विधायक डॉ. मेहता ने नीलांबर – पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के जामुनडीह पंचायत के बौराखाड़ में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए सहयोग देने की घोषणा की। इसके अलावे विधायक डॉ. मेहता ने पांकी प्रखंड के सगालीम, पांकी के पुरषोत्तमपुर, पांकी के ढूब, तरहसी प्रखंड के उदयपुरा टू पंचायत के ग्राम छेचानी – महुअरी, तरहसी के सिंजो, प्रखंड नीलाम्बर पीताम्बरपुर के पंचायत डबरा के ग्राम नावाडीह तेनार, बनुआ,पचमो, सतबरवा प्रखंड के पिंडरा सहित कई जगहों पर फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में समरसता आती है। ऊंच – नीच का भेदभाव खत्म होता है। इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों का मानसिक विकास होता है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि का वास होता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी , भगवान गणेश और भगवान कुबेर की विशेष आराधना की जाती है। प्रकाश हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है। विधायक डॉ. मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। विधायक ने पूजा कमेटी को सहयोग राशि प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, अजय पासवान, अरविंद मेहता, कमेश यादव, मुखिया बिगन महतो, निर्मल मेहता, अरविंद यादव,कार्तिक सिंह, मंटू शर्मा, मिडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू सहित काफी संख्या में विधायक कार्यकर्ता शामिल थे।