लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बालूमाथ ।लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बालूमाथ प्रखंड के भगिया पंचायत के ओकिया ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गंगेश्वर यादव ने फीता काटकर किया ।मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि गंगेश्वर यादव एवम सभी मंचासिन अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर बाहर से कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि गंगेश्वर यादव ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होने से लोगों में मेल-जोल बढ़ता है । उन्होंने पूजा समिति को कार्यक्रम आयोजन को लेकर बधाई दी ।मौके पर लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ,सचिव दीपेश यादव,उपाध्यक्ष सतेंद्र साव, उप सचिव आशुतोष पाठक,कोषाध्यक्ष सुनील यादव ,सदस्य प्रमोद साव,विनय यादव,आकाश साहू,सत्यदेव पाठक,संजय साव,विश्वनाथ यादव ,बरहमदेव यादव,आदित्य गोप,विनय यादव,कौशल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।