लायंस क्लब ने सत्यनारायण गुप्ता की पुण्यतिथि पर 65 महिलाओं को वितरित किए कंबल
गिरिडीह :- लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता के पिता जी स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता के पुण्यतिथि के अवसर पर आज बक्शीडीह रोड, नियर कांग्रेस ऑफिस गिरिडीह मे कड़ाके ठंड को देखते हुए 65 महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता अपने जीवन काल में एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति थे एवं कर्मठ व्यवसायी भी थे, अपने जीवन में समाज के पिछड़े समुदाय के लोगों को बढ़ चढ़कर सेवा भावना से लोगों को सहयोग करते थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब निदेशक लायन राजेश गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, जॉन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, सचिन सुदीप गुप्ता ,कोषाध्यक्ष राहुल प्रसाद, लायन अरुण साहू, लायन राहुल कुमार, लायन शत्रुघ्न सिंह, लायन रितेश गुप्ता ,लायन गुंजन कुमार शर्मा, एवं लायन मसरूर आलम सिद्दीकी का सराहनीय भूमिका रही।

