लातेहार शाखा उपाध्यक्ष जगत प्रकाश की अगुवाई में पुलिस महासंघ के दो तेज तर्रार कैंडिडेट तैयार

लातेहार शाखा उपाध्यक्ष जगत प्रकाश की अगुवाई में पुलिस महासंघ के दो तेज तर्रार कंडीडेट तैयार।

पुलिस महासंघ के चुनाव की रणनीति तैयार हो गयी है, जिसमें काफी बदलाव के कयास लगाते जा रहे हैं। चुनाव की नामांकन तिथि आज 01.02.2025 को है। चुनाव दिनांक 28.02.2025 को निर्धारित है।

इस बार नये चेहरे में इंद्रजीत राम दमदार रुप से उभर कर आये है तो दूसरी ओर निरंजन तिवारी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इन दोनों के चुनाव में उतरने से बदलाव के संकेत हैं, जो पुलिस महासंघ की चुनौती के रूप में दिख रही है।