लातेहार नशा मुक्त जागरूकता रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

लातेहार नशा मुक्त जागरूकता रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 19 जून से 25 जून तक पूरे लातेहार जिले मे में सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के आसपास अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरुकता कार्यक्रम के साथ-साथ मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है
एंकर:-नशामुक्ति अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को लातेहार समाहरणालय से डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह महिला एवं समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम डीपीआरओ डॉ चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।जिसके माध्यम से मनिका बरवाडीह चंदवा बालूमाथ प्रखंड सहित शहर में लोगों को जागरूक किया जाएगा मौके पर डीसी सुजीत कुमार सिंह ने कहा की नशा करने से अपने स्वास्थ्य के साथ अपना परिवार भी बर्बाद होता है साथ ही परिवार में हमेशा कलह बना रहता हैजिससे सुख-चैन छिन जाता है लोगों को इससे परहेज करना चाहिए।
डीडीसी ने यह भी बताया कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता, नशा हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पतन की ओर ले जाता है। इससे हमें खुद भी जागरूक होना चाहिए, दूसरे लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। किसी भी समारोह के अंदर नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, अगर हमारे बच्चे जागरूक होंगे तो हमारा देश नशे जैसी भयंकर बीमारी से बच सकता है। वह सही मायने में सच्चा इंसान होता है जो व्यक्ति अपनी भूल अथवा गलती को स्वीकार कर लेता है व भविष्य में सुधार करने का प्रयास करता है। उन्होंने युवाओं को नशे की लत में पढ़ने के कारणों व इसके दुष्प्रभाव के साथ-साथ इससे छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जागरूक किया।