लातेहार जिले के 25वें डीसी के तौर पर गरिमा सिंह ने लिया कार्यभार, बोली – सरकार की योजनाओं धरातल पर उतारने का प्राथमिकता रहेगी
लातेहार जिले के 25वें डीसी के तौर पर गरिमा सिंह ने लिया कार्यभार, बोली – सरकार की योजनाओं धरातल पर उतारने का प्राथमिकता रहेगी
लातेहार के 25 वें डीसी गरिमा सिंह बनाइ गए हैं। और डीसी ऑफिस में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जो जनहित की योजनाएं हैं, उनका सही तरह से क्रियान्वयन हो। उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे। जिले के जितने भी फंड हैं जिले के विकाश के लिए लगाए जाए
