लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा पहुंचे महुआडांड, डीलरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक।

महुआडांड: लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा पहुंचे महुआडांड, डीलरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक।
20 दिसंबर तक सौ प्रतिशत हर हाल में राशन वितरण करने का दिया सख्त निर्देश।
छह माह से अधिक समय से राशन नही लेने वाले कार्डधारियों की सुची सौंपे, राशन कार्ड किया जायेगा डिलेट।
महुआडांड
लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा गुरुवार को महुआडांड का दौरा कर महुआडांड प्रखण्ड सभागार में डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में गोदाम मैनेजर संजय मिंज, डीएसओ कार्यालय के आशिष यादव, डीलर संघ के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद, मंगल सोनी, बद्रीनाथ प्रसाद, अशोक प्रसाद, किशोरी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, शेरू खान, अनुप कुमार पांडेय, सत्येंद्र प्रसाद, रामप्रवेश गुप्ता आदि समेत लगभग सभी राशन दूकानदार एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने कहा कि दबे कुचले एवं आर्थिक से कमजोर लोगों के लिए सरकार के द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था कि गई है। सो इसमे बहानेबाजी या लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने डीलरों को 20 दिसंबर तक सौ प्रतिशत हर हाल में राशन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने राशन वितरण नही करने वाले डीलरों से बारी बारी से अब तक राशन वितरण नही करने का कारण पुछा व ससमय राशन वितरण करने का निर्देश दिया अन्यथा कारवाई करने की बात कही। जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने छह माह से अधिक समय से राशन नही लेने वाले कार्डधारियों की सुची उचित कारण लिखकर तत्काल सौंपने का निर्देश दिया ताकि इन कार्डधारियों का कार्ड डिलेट किया जा सके।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मी लकड़ा ने उपस्थित डीलरों को डुप्लीकेट यूआईडी, शादी-शुदा, मृत, डबल कार्डधारी लाभुकों की सूची भी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ईमानदारी पूर्वक काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि आप अच्छे से काम किजिएगा तो हम भी साथ मे खड़े रहेंगे। गलत करने पर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मी लकड़ा ने राशन वितरण करने के समय डीलरों को आ रही परेशानी एवं समस्याओ से भी अवगत हुए एवं उनके निराकरण की बात कही।