लातेहार ग्रामीण के लिए रोड मिल का पत्थर साबित होगा.बैद्यनाथ राम

0

लातेहार ग्रामीण के लिए रोड मिल का पत्थर साबित होगा.बैद्यनाथ राम

लातेहार सदर प्रखंड के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण पद का सिलेन्यास स्थानीय विधायक बैजनाथ राम ने किया .
एक पानी टंकी के सामने पांडेपुर होते हुए लोटो तक .
दूसरा एन एच पोचरा मोड से होते हुए इचाक पोचरा माजर शासग पतरातू होते हुए नेगाइ तक पथ सुधिरीकरण बनेगी . दोनों रोड बहुत ही जर्जर था.
स्थानीय विधायक बैधनाथ राम ने बताएं कि दोनों रोड जनता की मांग थी.जिसको हम आज सिलेन्यास करके पूरा करवा रहे हैं . इन्होंने ठेकेदार को बताया कि रोड ऐसा बनाए जिसमें शिकायत का कोई मौका नहीं मिले .स्थानीय जनता से घुल मिलकर के मजबूत पथ बनाएं.शिकायत नहीं होनी चाहिए .

उनके साथ थे विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार जालिम मुखिया सुनीता देवी पंकज तिवारी आफताब आलम मदन सिंह अंकित पांडे कमलेश उरांव शाहित सैकड़ो लोग उपस्थित दोनों.
महत्वपूर्ण पद का पूजन त्रिभुवन पांडे ने कारण .विभाग के सहायक अभियंता अवधेश राम उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *