लातेहार डीसी एसपी पहुंचे बालूमाथ मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

लातेहार डीसी एसपी पहुंचे बालूमाथ मतदान केंद्र का किया निरीक्षण।
लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनि अंजन समेत कई पदाधिकारी ने शनिवार को बालूमाथ के बुनियादी विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान संकुल साधन सेवी जीवन कुमार अनुपम से बिजली ,पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि शौचालय की सुविधा है बिजली एवं पानी की भी व्यवस्था है। उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव को निर्देश देते हुए कहा के जिस विद्यालय या सरकारी भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है उस मतदान केंद्र में बिजली पानी शौचालय समेत सभी तरह की सुविधा मुहैया कराया जाए ।ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का परेशानी ना हो ।उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए ।वही पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय को सुरक्षा के हाल पहलू पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया ।निरीक्षण के दौरान बालूमाथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्मला लता बालूमाथ बीआरसी में अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सो कोज करने का निर्देश दिया। बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव ने बताया कि उपायुक्त के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बालूमाथ के सभी मतदान केंद्र में आवागमन की सुविधा,सुलभ शौचालय, बिजली पानी की सुविधा समेत सारी सुबिधा बनाए रखने का निर्देश प्राप्त है जिस पर कार्य किया जा रहा है ।प्रखंड के कर्मियों को भी मेरे द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र की वस्तु स्थिति की जानकारी अभिलंब सूचना उपलब्ध करावे एवं जो आवश्यकता है उस सुविधा को तुरंत दुरुस्त की जाए ।इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजित कुमार सिंह,जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।