कुमार सत्यम की गजल पर झूम उठे पलामू के लोग

कुमार सत्यम की गजल पर झूम उठे पलामू के लोग
पलामू—उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में म्यूजिक का कल्चर बदल रहा है, लोग अच्छी चीजों को सुनना पसंद कर रहे हैं. गजल को आसान भाषाओं में गाया जा रहा है. यह बात देश के चर्चित गजल गायक कुमार सत्यम ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कही हैं. कुमार सत्यम पलामू में देवरानी संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित आराधना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षक राजा राम मिश्रा और पंडित रामरक्षा मिश्रा को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद कुमार सत्यम ने बताया कि बिहार झारखंड, यूपी और मुंबई के इलाके के सुनने वाले अलग-अलग हैं. बिहार, यूपी और झारखंड में माहौल बदला है, शिक्षा का स्तर भी सुनने को प्रभावित करता है. सत्यम ने बताया कि गजल को उन्होंने आसान भाषाओं में गाया है, यही वजह है कि स्रोता बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगहों से प्यार दुलार मिल रहा है. वे भविष्य को लेकर कई भी योजनाओं पर काम कर रहे हैं.