कुएं में गिरे हिरण को रेस्क्यू कर लाया गया वन विभाग।
कुएं में गिरे हिरण को रेस्क्यू कर लाया गया वन विभाग।
प्रखंड के चटकपुर में एक कुएं में हिरण गिर गया था जिसे सफलतापूर्वक वन विभाग के टीम के द्वारा रेस्क्यू कर महुआडांड़ वन विभाग लाया गया है। जानकारी के अनुसार एक जंगली हिरण जंगल से भटकते हुए ग्राम चटकपुर में रामदत प्रसाद के बगान में बांडरी को छलांग लगाकर अन्दर आ गई और बगान स्थित क कुएं में गिर गई। घर वालों की इसकी जानकारी प्राप्त होई तो इसकी सूचना वन विभाग महुआडांड़ को दिया गया। जानकारी प्राप्त होने के बाद वन विभाग की टीम ग्राम चटकपुर पहुंचकर कुएं में गिरे हिरण को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करना वन विभाग ले आएं हैं। रेस्क्यू टीम में महुआडांड़ वन प्रक्षेत्र के अक्सी बीट के प्रभारी वनपाल कुंवर गंझू,वनरक्षी कुणाल कुमार ट्रेकर एवं वनकर्मी शामिल थे।
