कर्नाटक में भाजपा-जदएस का मैसुरु चलो मार्च शुरू,
कर्नाटक में भाजपा-जदएस का मैसुरु चलो मार्च शुरू, एमयूडीए घोटाले में घिरे सीएम सिद्दरमैया के इस्तीफे की मांग कर्नाटक में विपक्षी भाजपा और उसकी सहयोगी जदएस ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को सात दिवसीय मैसुरु चलो मार्च शुरू किया। दोनों पार्टियां मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में भू-आवंटन घोटाले में सिद्दरमैया की कथित संलिप्तता का आरोप लगा रही हैं। सात दिवसीय मार्च का समापन दस मार्च को मैसुरु में एक जनसभा के साथ होगा।
