करम प्रेमियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर गरीबी उत्थान समिति चास बोकारो ने लगाया शिविर
हजारों श्रद्धालुओं ने किया सहयोग, करम प्रेमियों को मिला निःशुल्क सेवा लाभ
बोकारो:- बृहद झारखंड कला सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में रविवार को डहरे करम बेड़हा 2025 का भव्य आयोजन बोकारो में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आईटीआई मोड़ स्थित जगन्नाथ महतो चौक से विशाल करम शोभायात्रा निकाली गई, जो कारगिल शहीद चौक, सिद्धो-कान्हू चौक होते हुए बिरसा चौक से नया मोड़ तक पहुँची। लगभग सात किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु, कलाकार एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे मार्ग में पारंपरिक ढोल-मांदर, नृत्य और गीतों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोकारो के डीसी ऑफिस के समीप डॉ. भीमराव अम्बेदकर गरीबी उत्थान समिति, चास, बोकारो द्वारा विशेष सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में करम प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए पानी, शर्बत, चना-गुड़ और दवाई की मुफ्त व्यवस्था की गई। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की सेवा कर करम पर्व का महत्व और भी बढ़ा दिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि संस्था हमेशा समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहती है। आगे चलकर बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी ताकि शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं को लाभ मिल सके। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने करम पर्व को सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक बताया।

